Maithil Times

Fri | 10 January, 2025 4:24 AM

CODM Esports Tournament 2022 – इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीम Revenant, Enigma, Vitality और GodLike हुई क्वालीफाई

share

Jagran New Media के गेमिंग प्लेटफॉर्म Jagran Play पर सबसे बड़ा Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 खेला जा रहा है। इस खेल का आज 9वां दिन है और अब कुछ टीम क्वालीफाई भी हो चुकी है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें आगे बढ़ रही हैं। यह गेम सूझबूझ का गेम है और जो टीम अपने विरोधियों को मारने के लिए तत्पर दिखाई दे रही है, वही टीम आगे निकल रही है। बता दें कि इन्वाइटेड क्वालीफायर की तरफ से क्वालीफाई करने वाली टीम का नाम सामने आ चुका है। Revenant, Enigma, Vitality और GodLike ये वो टीम हैं, जिन्होंने अगले दौर के क्वालीफाई किया है।

इस टूर्नामेंट में नंबर ऑफ 2 MVP के साथ टीम Vitality के खिलाड़ी Sams ने MVP ऑफ दी डे का खिताब जीता है। इससे पहले भी वह एक बार MVP ऑफ दी डे के खिताब से नवाजे गए हैं। इस टूर्नामेंट के कास्टर्स AURO GAMING और MONISH NAIK हैं। बता दें कि इस समय जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले (Jagran Play) पर सबसे बड़ा Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का प्राइज पूल 20 लाख रुपए है। टूर्नामेंट के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर betway और पावर्ड बाय स्पॉन्सर MediaTek हैं, जबकि रेडियो पार्टनर Radio City है।

9 अक्टूबर यानी रविवार शाम 4 बजे से इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीम Revenant, Tryhards, Enigma, Memoria, Vitality, T2P infective, GodLike और MOD Osiris के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया, जिसमें Revenant, Enigma, Vitality और GodLike ने अगले दौर के लिए जगह बनाई। अब इन्हें हम ओपन क्वालीफायर ग्रुप के क्वालीफाई करने वाली टीम से भिड़ते हुए देखेंगे, जो 18 से 21 अक्टूबर तक ग्रैंड फाइनल्स में खेला जाएगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, पहला इन्वाइटेड क्वालीफायर और दूसरा ओपन क्वालीफायर। सबसे पहले इन्वाइटेड क्वालीफायर की टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है, जो 9 अक्टूबर तक चला। अब ओपन क्वालीफायर के बीच मैच 11 से 16 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इनमें से जीतने वाली टीम अगले दौर के लिए जगह बनाएगी।

follow:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts