Maithil Times

Thu | 9 January, 2025 6:51 AM

CODM Esports Tournament 2022 में GodLike ने पाए 18 जीत के साथ कुल 54 पॉइंट्स, बनाया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर

share

कल यानी 5 अक्टूबर को Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 का पांचवा मैच खेला गया। यह मैच ग्रुप A की टीम NS Official pixel GodLike और MOD Osiris के बीच हुआ था। इस मैच में GodLike ने 18 जीत के साथ कुल 54 पॉइंट्स हासिल किए हैं।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Call of Duty Mobile Esports Tournament 2022 का पांचवा मैच ग्रुप ए की टीम NS Official, pixel, GodLike और MOD Osiris के बीच शाम 4 बजे से मैच खेला गया। मैच काफी रोमांचक रहा और टीमें ताबड़तोड़ फायरिंग करती हुई दिखी। इस मैच में GodLike ने 18 जीत के साथ कुल 54 पॉइंट्स हासिल किए हैं और पहले स्थान पर रही। यह टूर्नामेंट का अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। अबतक कोई भी टीम एक मैच में न तो इतनी जीत हासिल कर पाई है और न ही इतने पॉइंट्स हासिल किए हैं। बता दें कि जागरण न्यू मीडिया (Jagran New Media) के गेमिंग प्लेटफॉर्म जागरण प्ले (Jagran Play) पर इस समय सबसे बड़ा ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जहां इन्वाइटेड क्वालीफायर ग्रुप की टीमें बेहतर स्कोर के लिए एक-दूसरे से फाइट कर रही हैं।
follow:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts