5G Launch 5G सर्विस की लॉन्चिंग के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का यह ऐतिहासिक दिन है। 5G की यह तकनीक दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाएगी। यह डिजिटल इंडिया की सफलता है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। 5G Launch in India: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देश में 5G सर्विस की लॉन्चिंग की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि में एक बड़ा कदम है। साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों ने आत्मनिर्भर भारत के मेरे विजन का मजाक उड़ाया था। कुछ लोग सोचते थे कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे।
सरकार ने डिजिटल पेमेंट्स का रास्ता बनाया आसान
5G की सर्विस लांच करने के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने देश के लोगों को समझता हूं और मुझे उनके विवेक व जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है। हमारी सरकार ने खुद आगे बढ़कर डिजिटल पेमेंट्स का रास्ता आसान बनाया है। सरकार ने खुद ऐप के जरिए नागरिक केंद्रित डिलीवरी सर्विस को बढ़ावा दिया।
