T20 World Cup 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बुमराह का भारतीय टीम में नहीं होना एक बड़ा झटका है। बुमराह के नहीं होने से टीम पर क्या असर होगा साथ ही उनका बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है इसके बारे में संजय बांगड़ और डेल स्टेन ने बताया।

संजय बांगड़ ने कहा कि जसप्रीत बुमराह का टीम से बाहर होना बड़ा नुकसान है और भारतीय गेंदबाजी अटैक की कल्पना अगर बुमराह को बगैर की जाए तो ये कमजोर ही नजर आती है। बुमराह के टीम में नहीं होने के कई मायने हैं, लेकिन खेल में एक खिलाड़ी का नहीं होना दूसरे के लिए मौका बनती है। मुझे लगता है कि बुमराह की जगह टीम में मो, शमी, दीपक चाहर या फिर अर्शदीप सिंह हो सकते हैं जो वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं।